यमुनानगर में गली में खेल रहे बच्चों के झगड़े में बीच में आने पर एक व्यक्ति को पड़ोस के तीन भाईयों ने बेरहमी से पीटा। व्यक्ति के सिर में ईंट से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जगाधरी सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे यमुनानगर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। व्यक्ति की पहचान श्रीनगर कॉलोनी वासी तजिंद्र सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की। तजिंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे गली में बच्चे खेल रहे थे। बच्चों को समझाने गया था उन बच्चों के साथ उसकी नातिन भी खेल रही थी। कुछ देर बार बच्चों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद से झगड़ा करने लगे। इसी दौरान वह बच्चों को समझाने के लिए उनके पास गया। तभी दूसरे बच्चों के परिवार से आशीष, सन्नी व मन्नी जोकि आपस में भाई हैं घर से बाहर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक ने उसके हाथ पकड़े और एक ने पैर व तीसरे ने ईंट से दो से तीन वार किए। आरोपी ने ईंट से पहले उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया और उसके बाद चेहरे पर भी ईंट से वार किया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है, जिसके चलते उसे जगाधरी से सिविल अस्पताल यमुनानगर रेफर किया गया। बेटी के साथ मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप पीड़ित का यह भी आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसकी पत्नी व बेटियों के साथ ही मारपीट की है और एक बेटी के कपड़े तक फाड़ दिए। मामले में उन्होंने जगाधरी सिटी थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत सौंपी है।
यमुनानगर में बच्चों के झगड़े बीच आए व्यक्ति को पीटा:ईंट से सिर पर किया वार, 03 भाईयों पर मारपीट का आरोप
2