यमुनानगर के लाल द्वारा क्षेत्र में एक बाइक चालक के साथ सड़क हादसे के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। कार सवार तीन चार लोग एक बाइक चालक को टक्कर मारकर भाग गए, जब बाइक चालक ने पीछा कर उन्हें रोका तो कार सवार ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घायल युवक ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक से मामले की जानकारी ली और आगामी कार्रवाई के लिए उसे अपने साथ थाने लेकर चली गई। युवक ने कार सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूटर्न मारकर दूसरी तरफ पेट्रोल पंप पर रुके कार सवार बाइक सवार दीपक ने बताया कि वह रात करीब साढे आठ बजे लाल द्वारा पास खड़ा था। तभी पीछे से आई एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया। कार में तीन-चार लोग सवार थे, जोकि गाड़ी को लेकर भागने लगे। दीपक ने बताया कि उसने कार चालक को रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन वे नहीं रुके। उसने हिम्मत दिखाते हुए कार का पीछा किया। कार चालक ने तेज रफ्तार में यूटर्न लिया और सड़क के दूसरी ओर एक पेट्रोल पंप पर रुक गए। दीपक ने कार के सामने अपनी बाइक खड़ी कर हादसे के बारे में पूछा और कार चालक के भागने का विरोध किया। विरोध करने पर गाली गलौज कर की मारपीट दीपक ने बताया कि इतने में ही कार से एक युवक उतरा और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते वह मारपीट पर उतर आया। दीपक के अनुसार, युवक ने उसे कई थप्पड़ मारे और इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हादसे और मारपीट की सूचना दीपक ने तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल तेजवीर ने बताया कि अभी वे पीड़ित से पूछताछ कर रहे हैं। शिकायत प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में बाइक चालक को टक्कर मार भागे कार सवार:पीछा करके रोका तो की मारपीट, मौके पर पहुंची डायल 112
4