बीती रात यमुनानगर में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में हालात बिगाड़ दिए हैं। भारी बारिश के कारण शहर की कॉलोनियों और प्रमुख सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्थानीय निवासियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में जगाधरी का मटका चौक रहा, जहां डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा हो गया है। इस जलभराव के कारण सुबह से अब तक तीन से चार लोग सड़क पर फिसलकर गिर चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पानी जमा होने से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। इसी तरह, सैंट थॉमस स्कूल के पास भी सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को इस पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मटका चौक के अलावा ससौली रोड और शक्ति नगर में भी स्थिति काफी खराब है। इन क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन से जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है। निवासियों ने मांग की है कि नालियों की सफाई और बेहतर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। जिले में मंगवार सुबह आठ बजे से लेकर आज बुधवार सुबह आठ बजे तक कुल 28 एमएम बारिश हुई। कस्बों की बात की जाए तो जगाधरी में 54 एमएम, व्यासपुर में 29 एमएम, रादौर में 05 एमएम, छछरौली में 30 एमएम, सरस्वती नगर में 24 एमएम, सढौरा में 12 एमएम और प्रताप नगर में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
यमुनानगर में बारिश में डूबी सड़कें, जगाधरी में बिगड़े हालात:छात्र पानी से में गए स्कूल, जिले में रातभर हुई 28 एमएम बारिश
2