यमुनानगर जिले के बिजली निगम के कर्मचारियों ने सालाना इंक्रीमेंट न लगने के खिलाफ आज मंगलवार को सब अर्बन डिवीजन ऑफिस जगाधरी में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एचएसईबी वर्कर यूनियन के बैनर तले गुस्साए कर्मचारियों ने प्रशासन पर लापरवाही और अड़ियल रवैये का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि 2024 में हरियाणा सरकार द्वारा भर्ती किए गए नए कर्मचारियों को भी इस इंक्रीमेंट का लाभ मिलना चाहिए था, जो स्वतः लागू होने की प्रक्रिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी की और विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। बेवजह कर्मचारियों को किया जा रहा परेशान प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे राजेश कश्यप ने बताया कि जनवरी में यह इंक्रीमेंट लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन अब सितंबर आ चुका है और अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। प्रशासन बार-बार वार्ता के बावजूद कोई हल नहीं निकाल रहा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग बेवजह अड़ंगा डाल रहा है, जिसके चलते उनका हक मारा जा रहा है। कई बार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। पांचों सब यूनिट से कर्मचारियों ने लिया हिस्सा यूनियन के सचिव कंवर पाल ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में जगाधरी यूनिट की पांचों सब यूनिट प्रतापनगर, छछरौली, सब-अर्बन जगाधरी, सिटी सब यूनिट जगाधरी व टीएल सब यूनिट गोबिंदपुरी के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो यह विरोध प्रदर्शन पूरे जिले में फैल सकता है और हड़ताल का रूप ले सकता है। उन्होंने मांग की कि उनकी सालाना वेतन वृद्धि तुरंत लागू की जाए और भविष्य में ऐसी देरी न हो। यह कर्मचारी रहे मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा नए कर्मचारियों को जान बूझकर इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। इस मौके पर गगनदीप, जरनैल सिंह, राजेंद्र शर्मा, योगेश वर्मा, प्रेम चंद, महिंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
यमुनानगर में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:सालाना इंक्रीमेंट न लगने पर नाराज, निगम पर बेजवह परेशान करने का आरोप
7