यमुनानगर में गुरुवार रात्रि भाजपा नेता और हरियाणा पुलिस के एएसआई के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हुई बहसबाजी थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों को चोट आई है। सूचना मिलते ही बुडिया चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई। पुलिसकर्मी का कहना है कि आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर हाथ में पहने कड़े से उसके सिर पर वार किया। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर आरोपी हरमिंद्र सेठी व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को शिकायत सौंपी गई है, जिसकी अभी जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी पत्नी के साथ आया था डॉक्टर के पास पुलिस को दी शिकायत में कुरुक्षेत्र के गांव खरकाली निवासी जयदेव सिंह ने बताया कि वह अंबाला में साइबर क्राइम थाने में तैनात हैं और पुलिस लाइन अंबाला में मिले क्वार्टर में परिवार समेत रहता है। गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह बुडिया चौक पर अपनी पत्नी के साथ डाॅक्टर बंगाली के यहां पर दवाई लेने के लिए आया था। इस दौरान उसे पानी की बोतल लेनी थी तो उसने गाड़ी को खड़ा किया और पानी की बोतल लेने के लिए चला गया। जिस जगह पर उसकी गाड़ी खड़ी थी वहीं पर एक गेट से दूसरी गाड़ी का चालक गाड़ी को निकाल रहा था। पहले गिरेबान पकड़ा, फिर मारपीट जिस पर जयदेव ने हार्न सुनकर तुरंत वापिस आकर अपनी गाड़ी को साइड में कर लिया। जयदेव का आरोप है कि इसी बीच एक सरदार गाड़ी से निकलकर बाहर आया और उसे गालियां देने लगा। वहीं जब जयदेव ने उसे गाड़ी साईड में खड़ा करने के लिए कहा तो सरदार ने उसका गिरेबान पकड़ लिया और गाड़ी से नीचे उतार लिया। इसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान वहां पर सरदार का लड़का भी आया और उसने भी उसके साथ मारपीट करी। दोनों बाप बेटे ने मिलकर उसके सिर में हाथ में पहने कड़ों से वार भी किया, जिस कारण उसके सिर में खून बहने लगा। बाप-बेटे खिलाफ मामला दर्ज इस दौरान आरोपी हरमिंद्र सेठी ने उससे कहा कि उसकी पहचान काफी बड़े लोगों से है। वहीं उसने अपने बेटे का नाम भी गुरनूर लिया। पुलिसकर्मी जयदेव का आरोप है कि दोनों बाप बेटे ने उसके व उसकी पत्नी के साथ रास्ता रोकर मारपीट की। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं भाजपा नेता हरमिंद्र व उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की कर रहे जांच: चौकी प्रभारी बुडिया चौकी प्रभारी गुरदयाल ने कहा कि पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ हुआ, जिसमें उन्हें चोट भी आई है। पुलिसकर्मी जयदेव सिंह की शिकायत पर आरोपी हरमिंद्र सेठी व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी वे जांच की जा रही है।
यमुनानगर में भाजपा नेता और एएसआई के बीच मारपीट:पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, एक के खिलाफ मामला दर्ज
1