यमुनानगर के जगाधरी स्थित दुर्गा गार्डन में स्थानीय निवासियों ने शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर बीती रात जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने ठेके के बाहर नारेबाजी कर धरना दिया और क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हुडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शराब ठेके के कारण कॉलोनी में अशांति फैल रही है। शराब पीकर लोग गलियों में हुड़दंग मचाते हैं, जिससे न केवल माहौल खराब हो रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के लिए असुरक्षित स्थिति पैदा हो रही है। ठेकेदार का पलटवार: अवैध शराब बेचने वाले कर रहे साजिश उधर शराब ठेकेदार विक्रम सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए प्रदर्शनकारियों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये अवैध शराब तरीके से शराब बेचने वाले लोग हैं। ठेका खुलने से इन लोगों का अवैध काम प्रभावित हो गया है, जिस कारण कुछ लोग उनके वैध कारोबार को निशाना बनाकर ठेका बंद कराने की साजिश रच रहे हैं। राजकुमारी ने कहा कि उनका घर ठेके के नजदीक ही है। आरोप है कि शराबी कई बार उनके घर के दरवाजे पर नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं। कई बार तो वे बिना कपड़ों की गली में घूमने लग जाते हैं। गलियों में शराबी उत्पात मचाते हैं। महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। हम चाहते हैं कि इस ठेके को तुरंत बंद किया जाए। तारो देवी, कैलाश चंद, तेजबाला, संगीता व राजदेवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस ठेके के कारण बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। पहले भी इस ठेके को बंद कराने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। इस बार फिर से इस ठेके का लाइसेंस जारी कर दिया गया। पुलिस ने लोगों को समझाया हुडा थाना से पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रहे हैं।
यमुनानगर में महिलाओं का शराब ठेके के बाहर धरना:रात में प्रदर्शन कर ठेका बंद करने की मांग; ठेकेदार बोला: ये सब अवैध शराब बेचने वाले हैं
6