यमुनानगर के तारनवाला गांव की महिला सरपंच मोनिका ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के प्रयास के दौरान उनके साथ हुई मारपीट के मामले में आज फिर से SP सुरेंद्र भौरिया से मुलाकात करेगी। मोनिका ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वह अपने सरपंच पद से इस्तीफा दे देंगी। मोनिका ने बताया कि सोमवार को सुबह उसके साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद पूरी दिन बीत गया, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। आज वह फिर से एसपी से मुलाकात के लिए जाएंगी। मोनिका का ने कहा कि यदि आज भी उन्हें एसपी की तरफ से उसकी शिकायत पर काेई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिलता है तो वह अपने पद से रिजाइन कर देगी। पंचायती जमीन से कब्जा हटाने को लेकर हुआ विवाद मोनिका ने आरोप लगाया है कि गांव के देवव्रत और विनोद ने मंदिर के पास पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जब उन्होंने कब्जा हटाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज, बदसलूकी, और मारपीट की। देवव्रत ने उनकी कमीज फाड़ दी, डंडों से हमला किया, और उसकी पत्नी ने मंदिर के अंदर उन्हें नीचे गिराकर पीटा। इस हमले में मोनिका के सिर और हाथ में चोटें आई हैं। मोनिका ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है; आरोपियों ने पहले भी कई सरपंचों के साथ ऐसा व्यवहार किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी थी, जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मोनिका के पति संदीप, जो भाजपा से जुड़े हैं, ने कहा, आरोपी लंबे समय से गांव में दबंगई कर रहे हैं। यदि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता, तो हम सरपंची छोड़ने को मजबूर होंगे। संदीप ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया।
यमुनानगर में महिला सरपंच से मारपीट का मामला:कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंच आज फिर SP मुलाकात, इस्तीफे की दी है चेतावनी
1