यमुनानगर के व्यासपुर में एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक को कैनेडा में रह रहे एक युवक ने इंस्टाग्राम पर गालियां और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। सढौरा निवासी विकास ने बताया उसकी व्यासपुर में प्रिंटिंग प्रैस है। गुरुवार की शाम को प्रिंटिंग प्रेस से लौटकर घर आया। करीब आठ बजे रात का खाना खाकर वह सोफे पर बैठा हुआ था। तभी उसके इंस्टाग्राम पर इंशात नाम के युवक के मैसेज प्राप्त हुए। दो-तीन दिन में जान से मारने की धमकी मैसेज में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था, जिस कारण उसके मैसेज का रिप्लाई नहीं दिया। थोड़ी देर में एक और मैसेज आया, जिसमें धमकी दी गई कि वह उसे दो-तीन दिन में उसे जान से मार देगा। साथ में लिखा कि व्यासपुर में सावधान होकर चलना। आरोपी की धमकी की वजह से उसे खतरा महसूस हो रहा है। विकास के पिता रामकुमार ने बताया कि उन्होंने धमकी देने वाले युवक के बारे में पता निकलवाया तो सामने आया है कि आरोपी रादौर का रहने वाला है और उसके पिता की वहीं पर कपड़े की दुकान भी है। कनाडा में रहता है आरोपी उन्होंने कहा कि इंशात वर्तमान में कनाडा में रहता है और उन्हें आशंका है कि वह वहां किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है। रामकुमार ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे। साथ ही, उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक प्रति कनाडा में भारतीय उच्चायोग को भेजी जाए, ताकि इंशात की आपराधिक गतिविधियों पर वहां भी नजर रखी जा सके। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। व्यासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वे इंस्टाग्राम के माध्यम से भेजे गए मैसेज की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने विकास और उनके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
यमुनानगर में युवक को इंस्टाग्राम जान से मारने की धमकी:कैनेड से युवक ने लिखा: 3 दिन में जान से मार दूंगा, देखकर बाहर निकालना
4
previous post