यमुनानगर के दादुपुर हेड पर आज एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी देर से नहर के किनारे बैठा था और जैसे ही लोग उसके पास पहुंचे, वह तुरंत नहर में कूद गया। तेज पानी के बहाव के कारण आसपास के लोग उसे बचा नहीं पाए, और वह नहर में बह गया। सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। नहर के किनारे युवक की चप्पल और एक मोटरसाइकिल मिली। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर जांच की, जिससे पता चला कि मोटरसाइकिल जसविंद्र सिंह, निवासी फिरोजपुरा, सढौरा के नाम रजिस्टर्ड है। काफी देर से नहर किनारे अकेला बैठा था छछरौली थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने बताया कि वे पेट्रोलिंग के दौरान मौके पर पहुंचे। बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान जसविंद्र सिंह के रूप में हुई, जो सढौरा के फिरोजपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने संबंधित पते पर सूचना भेजकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक का व्यवहार संदिग्ध लग रहा था, और वह अकेले नहर के किनारे बैठा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल, युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, और पुलिस व गोताखोर नहर में उसकी तलाश में जुटे हैं।
यमुनानगर में युवक ने नहर में लगाई छलांग:काफी देर से अकेला बैठा था; पास आते लोगों को देख कूदा; बाइक किनारे पर खड़ी
2