यमुनानगर के पॉश एरिया सेक्टर-17 हुडा में दो बैल आपस में लड़ते हुए घर के बाहर खड़ी एक कार पर चढ़ गए, जिस कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के बोनट पर डेंट पड़ गए और आगे के तीनों शीशे चकनाचूर हो गए। मामला दोपहर का है। एक घर के बाहर आई-20 कार खड़ी थी। तभी अचानक दो बैल लड़ते हुए वहां पहुंचे और गाड़ी के ऊपर कूद पड़े। यह सारी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। बैलों की यह फाइट 30 से 35 सेकेंड चली, जिससे आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों में घुस गए। कार के मालिक अनिल कुमार का कहना है कि उनकी बेटी गुरुग्राम से आज ही इस कार में लौटी है। वह गाड़ी को बाहर खड़ी कर बह कुछ देर पहले ही घर के अंदर गई थी कि इतने में ही बैलों ने बाहर आकर गाड़ी तोड़ दी। अगर बेटी गाड़ी में ही होती तो अनहोनी हो सकती थी। पिछले कई माह से यहां बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गली में बच्चे भी खेलते रहते हैं ऐसे में यह किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। करीब तीन माह पहले भी एक व्यक्ति को एक बैल ने चोट मार दी थी। नगर निगम द्वारा शहर को कैटल फ्री करने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन यह अभियान कहीं सफल होता नजर नहीं आ रहा है। रात के समय सारे बेसहारा पशु सड़कों पर डेरा जमा लेते हैं ऐसे में लोगों के लिए खाना खाने के बाद सैर करना भी मुश्किल हो जाता है।
यमुनानगर में रिहायशी एरिया में बैलों की फाइट:कार पर लगाई छलांग, टूटे शीशे व बोनट, सीसीटीवी में कैद
11