यमुनानगर के पांसरा फाटक के पास रेलवे लाइनों के नजदीक झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ है। शव सात से आठ दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें कीड़े पड़ चुके हैं और उसका चेहरा भी कीड़ों ने पूरी तरह से खा लिया है। शव की जेब से एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है जिसके अनुसार मृतक का नाम बालकेश राजभर, उम्र 48 वर्ष, निवासी भैरोपुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश है। सूचना मिलते ही जीआरपी से एएसआई बलजीत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोरचरी में रखवाया। वहीं मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। कीमैन को झाड़ियों से आई बदबू एएसआई बलजीत ने बताया कि आज सुबह 10 बजे रेलवे लाइन के बीच उगी घास को साफ करने के लिए सफाई अभियान चला हुआ थ। ऐसे में कीमैन रोहित पांसरा फाटक के पास कलानौर की ओर रेलवे लाइन पर मौजूद था। इसी दौरान उसे लाइन के पास झाड़ियों से बदबू आई। जब उसने पास जाकर देखा तो वहां पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसमें कीड़े चल रहे थे। उसने तुरंत जीआरपी थाने में सूचना दी। जानकारी प्राप्त होते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेब में से 390 रुपए, आधार कार्ड और 3 रेलवे टिकट बरामद मौके पर देखा तो शव रेलवे लाइन से 10-15 कदम की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ था और उसकी हालत देखकर लग रहा है कि यह सात से आठ दिन पुराना है। उन्होंने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब में से एक पर्स मिला। जिसमें आधार कार्ड, 390 रुपए कैश और 3 रेलवे की टिकट थीं। आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम बालकेश राजभर(48) है, जोकि उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के भैरोपुर गांव का रहने वाला है। मृतक ने क्रीम रंग की कमीज और सलेटी रंग की फॉर्मल पैंट पहनी हुई थी। काफी दिन से शव यहां पड़ा रहने से गल भी चुका है। परिजनों तक पहुंचने का कर रहे प्रयास जांच अधिकारी एएसआई बलजीत ने कहा कि प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि मृतक चलती ट्रेन से गिरकर मृत्यु का शिकार हुआ होगा। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सटीक कारण का पता चल सकेगा। वहीं आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
यमुनानगर में रेलवे ट्रेक के नजदीक मिला व्यक्ति का शव:शरीर में कीड़े पड़े हुए, जेब में 390 रुपए और टिकट, ट्रेन से गिरने की आशंका
2