यमुनानगर में बीती रात एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग का शरीर कई हिस्सों में कट गया। इतना ही नहीं उसका चेहरा भी बीच में से दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पहुंची और शव के हाथ, बाजू व अन्य अंग इकट्ठा कर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र 65 से 70 साल के बीच आंकी जा रही है। डाउन लाइन के बाहर पड़ा था शव मामले में जांच अधिकारी जीआरपी थाना से एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि कलानौर रेलवे स्टेशन से जगाधरी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना आई थी कि स्टेशन से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक पर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आ गया है। स्टेशन मास्टर ने उन्हें इस बारे सूचित किया। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बुजुर्ग का शव डाउन लाइन से बाहर पड़ा हुआ है। पास जाकर जांचा तो उसके हाथ पैर कटकर अलग हो गए थे। इतना ही नहीं ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर भी दो हिस्सों में कट गया था। 72 घंटे के लिए मोरचरी में रखा शव शिनाख्त के लिए शव की तलाशी ली तो उसके पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। शव के ऊपर करीम रंग का कुर्ता पजामा और पैरों में नीले रंग की चप्पल डली हुई थी। सिर पर सफेद बाल हैं और देखने से उम्र 65 से 70 वर्ष के बीच लग रही थी। शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं आसपास के एरिया में उसकी शिनाख्त के लिए सूचना भी भेज दी है। जैसे ही शिनाख्त होगी शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यमुनानगर में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते ट्रेन से कटा बुजुर्ग:कई हिस्सों में बंटा शरीर, शिनाख्त का प्रयास कर रही जीआरपी, मोर्चरी में रखवाया
1