यमुनानगर के सढौरा कस्बे से लापता युवक का तीसरे दिन बरसाती नाले चेतंग में से शव बरामद हुआ। शव पानी के ऊपर बह रहा था। सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंची और व्यासपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जगाधरी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान गांव पेंसल निवाली कुलदीप (28) पुत्र रिशीपाल के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि कुलदीप की हत्या की गई है। आरोप है कि जिन दिन कुलदीप लापता हुआ था उसी दिन छोटा मारवा गांव का एक राणा नामक युवक कुछ लोगों के साथ उनके घर आया था और कुलदीप पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे मारने की धमकी दी थी। रिश्ते की चल रही थी बात थाना व्यसासपुर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक कुलदीप की बहन मनजीत कौर ने बताया कि उसका भाई दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करता था और उसके रिश्ते की बात चल रही थी। सोमवार को वह दोपहर 12 के करीब काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उसी दिन दोपहर में करीब ढाई बजे छोटा मारवां गांव का एक राणा नाम का युवक अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर आया था। मोबाइल चोरी करने का लगाया आरोप राणा ने घर आते ही धमकियां देना शुरू कर दी। राणा ने कुलदीप पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इस दौरान उनसे कहा कि उसे अब मोबाइल या पैसा नहीं चाहिए वह अब बस कुलदीप को खत्म करना चाहता है। इसके बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ वहां से चला गया। शाम तक जब कुलदीप घर वापिस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो स्विच ऑफ मिला। हमने सोचा कि शायद वह किसी रिश्तेदारी या दोस्त के पास चला गया है। पुलिस में शिकायत देने के एक घंटे बाद मिला शव कुलदीप का इंतजार करते हुए सुबह हो गई, लेकिन कुलदीप का कुछ भी अतापता नहीं था। मंगलवार को हमने अपने स्तर पर कुलदीप की हर जगह तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। हार थककर मंगलवार को थाना व्यासपुर में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। पुलिस को बताया कि किस प्रकार से कुछ युवक कुलदीप को जान से मारने की धमकी देकर गए थे। तभी से वह लापता है। पुलिस में शिकायत देकर दोपहर करीब तीन बजे घर लौटे थे। ऐसे में छोटा भाई संजय नाले की तरफ किसी काम से गया तो वहां पानी में कुलदीप का शव पानी के ऊपर उतराता नजर आया। आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज संजय ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचा दिया। मामले में जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास बुधवार की दोपहर को शिकायत आई थी। परिजनों ने बताया था कि कुलदीप के घर सोमवार को मारवां गांव के कुछ युवकों ने आकर उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत प्राप्त होने के करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि कुलदीप का शव किसी बरसाती नदी में उतरा रहा है। वेरिफाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर आए हैं। वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
यमुनानगर में लापता युवक का बरसाती नाले में मिला शव:परिजनों ने जताई हत्या का आशंका, बोले: मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मार डाला
1