यमुनानगर जिले के खारवां गांव में एक संपत्ति विवाद और मारपीट के मामले में थाना सदर पुलिस ने पिता पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई सरोज बाला निवासी खारवां की शिकायत के आधार पर की गई, जिसका आरोप है कि इन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, अभद्र भाषा का उपयोग किया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। शिकायत के अनुसार, 7 अप्रैल 2025 की शाम राम सिंह, बलराज, मनोदा, जसबीर और जयपाल वासी खारवां अन्य लोगों रामपाल, अशोक, राम प्यारी, सतीश, अनिल, रीता, प्रांजल के साथ मिलकर उसके घर में जबरन घुस गए। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला आरोप है कि एक संपत्ति विवाद को लेकर उन्होंने न केवल अभद्र भाषा का उपयोग किया, बल्कि उसके साथ मारपीट की और उसकी संपत्ति, जैसे कूप और टिन के छप्पर को ट्रैक्टर की मदद से हटा दिया। इसके अलावा, आरोपियों ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इस घटना के संबंध में थाना सदर जगाधरी के SHO को आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जगाधरी कोर्ट में शिकायत दर्ज की। कोर्ट के आदेश पर थाना सदर जगाधरी में आरोपी राम सिंह, बलराज, मनोदा, जसबीर और जयपाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों पर चल रहे केस
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही कोर्ट में आपराधिक मामले चल रहे हैं। वर्तमान में वे जमानत पर हैं। ऐसे में उसे अपनी व अपने परिवार की जान की चिंता सताए जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
यमुनानगर में संपत्ति विवाद और मारपीट मामले में पांच नामजद:कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR, आरोपियों पर पहले से कोर्ट केस
9
previous post