यमुनानगर में सांप की फर्जी बिक्री के नाम पर ठगी:सरपंच व डॉक्टर सहित छह पर केस, 9 करोड़ 70 लाख में हुई थी डील

by Carbonmedia
()

यमुनानगर जिले के सढौरा पुलिस थाने में सांप की फर्जी बिक्री के नाम पर 01 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें झंडा गांव के मौजूदा सरपंच व एक डॉक्टर सहित चार अन्य पर धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने कथित तौर पर एक सांप की बिक्री के नाम पर साजिश रचकर पीड़ित को फंसाया और रुपए हड़प लिए। जब यह रकम वापिस मांगी तो उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। सढौरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में प्रताप सिंह वासी उधमगढ़ भीड़ माजरा ने बताया कि पवन हमारे पड़ोस के गांव झंडा का मौजूदा सरपंच है। सरपंच ने दोस्त बनाकर रची साजिश सरपंच ने मेरे साथ दोस्ताना रिश्ता बनाया और 06 फरवरी 2024 में बिजेंद्र सिंह निवासी मम्भर थाना खिजराबाद को मेरे पास लेकर आया। उसने मुझसे कहा कि एक व्यक्ति हमारा फोन नहीं उठा रहा, तुम अपने नंबर से फोन करके देखो शायद वो उठा ले हमने उससे कोई जरुरी बात करनी है। ऐसे में सरपंच पवन ने मेरे मोबाइल से फोन किया। कुछ देर बात करके फोन वापिस कर दिया। सरपंच ने कहा कि जिस व्यक्ति से फोन पर बात हुई है वह कल सुबह यहां आएगा। तुम हमें बता देना हम उससे यहीं आकर यहीं मिल लेंगे। अगले दिन 07 फरवरी को मेरे पास सुबह करीब 08 बजे पवन ने फोन करके पूछा की वह आया है या नहीं? मैंने कहा की जब आएगा तब बता दूंगा। बहला फुसलाकर उत्तर प्रदेश ले गए ऐसे में पवन ने कहा कि उसको दोबारा फोन करो तो कहे अनुसार मैंने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। इतने में वह व्यक्ति पहुंच थी गया। तब पता चला की उसका नाम सोनी पाल सैनी है। सोनी को लेकर सरपंच पवन व बिजेंद्र मेरे घर पहुंचे और वहां बैठकर बातें करने लगे। इस दौरान पवन और बिजेंद्र ने कहा की हमारे पास दवाई हैं तो सोनी पाल ने कहा की मुझे दवाई दिखाओ जिस पर वह कहने लगे की दवाई तो उत्तर प्रदेश के बेहट में है। हमारे साथ वहां चलो। प्रताप सिंह का आरोप है कि वे मुझे भी बहला फुसला कर अपने साथ उत्तर प्रदेश बेहट ले गए। बैग में दिखाया सांप, 9 करोड़ 70 लाख में हुई डील वहां पर सहारनपुर निवासी साेनू मिला। पवन, बिजेंद्र व सोनू ने बैग में एक सांप सोनी पाल को दिखाया, जिस पर सोनी पाल ने उसे खरीदने की अपनी मंशा बताते हुए 4 करोड़ 30 लाख रुपए में रजामंदी दे दी।उसके तुरंत बाद सोनी पाल सैनी ने किसी गुप्ता जी नाम के डॉक्टर से फोन पर बात की और कहा की जो सामान तुम्हे चाहिए था वह इस समय मेरे पास है। यह सामान तुम्हें 10 करोड रुपए में मिल सकता है।अंत में 9 करोड़ 70 लाख रुपए में फोन पर उनकी डील फाइनल हुई। उक्त डॉक्टर ने कहा की में अगले दिन यानि 8 फरवरी 2024 को तुम्हारे पास से सामान खरीदकर 9 करोड़ 70 लाख रुपए नगद दे दूंगा, लेकिन बेहट में केवल 1 करोड़ रुपए दूंगा। बाकी रकम हरियाणा आकर अदा की जाएगी। वहीं पर तुम्हारे पास से सांप लूंगा। एक करोड़ पर 25 लाख के फायदे का दिया लालच इस पर आरोपी बिजेंद्र ने कहा की सोनू भाई बिना पूरी रकम में अपना सामान नहीं देगा। इसके बाद उपरोक्त आरोपियों ने आपस में साजिश रच मुझे अपनी बातों में उलझाया और कहा की तुम एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर दो बाकी 3 करोड 30 लाख का इंतजाम हम कर देंगे। अगले दिन तुम्हे 01 करोड़ के ऊपर 25 लाख रुपए दोपहर तक दे देंगे। ऐसे में वह आरोपियों की बातों में आ गया और उसी दिन 01 करोड़ रुपए का इंतजाम किया और अगले दिन यानि 8 फरवरी 2024 को उपरोक्त आरोपी सरपंच पवन व बिजेंद्र मुझे लेकर कलसिया (बेहट) गए और वहां पर मेरे से रुपए लेकर सोनू को दिए। रास्ते में गाड़ी रोक कर देखा तो सांप मर गया इसी दौरान एक बैग पवन ने, एक बिजेंद्र ने और एक बैग उपरोक्त डॉक्टर गुप्ता व उसके साथ आई महिला ने अपनी तरफ से सोनू भाई को दिए। इसके बाद सोनू से एक सांप वाला बैग लेकर पवन, डॉक्टर गुप्ता, सोनी पाल सैनी व एक महिला ने अपनी कार में भीड़ माजरा के लिए चल दिए। गांव रसूलपुर के पास पहुंचने पर उपरोक्त आरोपियों ने अपनी कार रोकी और मुझे साइड में रुकने का इशारा किया। आरोप है कि इस दाैरान सभी मिलकर आपस में नाटक करने लगे की सांप मर गया। उपरोक्त महिला ने स्टेथेस्कोप कान में लगाया हुआ था और उसने हमारे सामने सांप को चेक किया और कहा की सांप तो मर गया है। मरे सांप के बदले आधी कीमत पर दूसरा सांप देने का सौदा उसके बाद पवन ने सोनू भाई को फोन किया और उसे बताया की सांप मर गया है। इस पर सोनू ने कहा कि तुरंत सांप लेकर वापिस आ जाओ। हम वापिस बेहट के लिए रवाना हुए और वहां पर फिर उसने चेक किया की सांप मर गया है। इस दौरान सोनू ने दावा किया कि वह दूसरा सांप इससे आधी कीमत में दिलवा देगा,ताकि तुम्हारे नुकसान की भरपाई हो सके। वह तुम्हारे आए हुए रुपए तो वापिस नहीं करेगा। नए सांप की कीमत में ही एडजस्ट कर सकता हूं। रुपए वापिस करने से मुकरे आरोपी उसके बाद पवन और बिजेंद्र ने कहा की अब हमारे पात कोई और चारा नहीं है हमे इनके ऊपर विश्वास करना ही पड़ेगा। आरोपियों ने कहा कि बेशक हमारा नुकसान हुआ है, लेकिन तुम्हे 1 करोड़ के सवा करोड़ रुपए फिर भी दे देंगे। आरोप है कि पीड़ित उसके बाद से बार-बार पवन, बिजेंद्र और सोनी पाल को कहता रहा की मेरे रुपए वापिस कर दो, लेकिन आरोपी बहानों से टालमटोल करते रहे। कभी कहते आचार संहिता लगी है और कभी कहते की नेपाल का बॉर्डर बंद है। पंचायत में भी नहीं आए आरोपी अप्रैल 2025 में मैंने झंडा गांव में पंचायत भी की जिसमें कई गावों के मौजिज व्यक्ति मौजूद थे, लेकिन उपरोक्त आरोपी पंचायत में नहीं आए। आरोप है कि अब तीनों ने साफतौर पर कह दिया है कि हमने आपस में साज बाज होकर तुम्हारे 01 करोड़ रुपए हड़प लिए हैं, तुमसे जो होता है कर लो। आरोपियों ने धमकी भी दी है कि इस बारे यदि कहीं पर कोई शिकायत की तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे। पीड़ित प्रताप सिंह ने पुलिस ने गुजारिश की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसके रुपए लौटाए जाएं और उसके परिवार की सुरक्षा की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज, कर रहे जांच: एसएचओ सढौरा थाना के एसएचओ एसआई रोहताश सिंह ने कहा कि वे शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित ने शिकायत में जिस डॉक्टर का जिक्र किया है वह प्राथमिक जांच में फर्जी प्रतीत हो रहा है। बाकी की डिटेल जांच के बाद ही पता चल जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment