8
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम आज शाम को कृष्णा ट्रेडर्स पर छापा मारने पहुंची। इस दौरान टीम देसी घी के पांच और मिल्क पाउडर का एक सैंपल लिया। अचानक से हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य ट्रेडर्स में हड़कंप मच गया। टीम शाम को पांच बजे छापा मारने के लिए पहुंची थी और अभी भी गोदामों से सैंपल भर रही है। टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां पर ब्रांडेड के नाम पर नकली घी बेचा जा रहा है। अभी टीम सैंपलिंग कर रही है, जिसे लैब में भेजकर जांचा जाएगा।