यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। वहीं 300 पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। पुलिस द्वारा यूपी बॉर्डर पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है। इनके अलावा जिन-जिन स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे वहां पर पीसीआर व चीता राइडर तैनात रहेंगे। आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाकर एक दिन पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया कांबिंग ऑपरेशन आज गुरुवार को पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस कांबिंग ऑपरेशन में एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह, सभी पर्यवेक्षक अधिकारी, सभी थाना प्रबंधक, अपराध यूनिट्स की टीमें व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि थाना शहर यमुनानगर के पुराना हमीदा, आजाद नगर, थाना बुढ़िया, प्रताप नगर, छछरौली व विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह एक कांबिंग ऑपरेशन चला है। सभी पर्वेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने एरिया में होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। पीसीआर और मोटरसाइकिल राइड़रों को कड़ी हिदायतें यातायात पुलिस प्रभारी को आदेश दिये गए हैं कि सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही पार्क करवाया जाये। किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड़ के पास खड़ा नहीं करने दिया जाए। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पीसीआर, मोटरसाइकिल राइडर व नाकों की जांच करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार व चौकन्ना है। जिला पुलिस दिन व रात की शिफ्टों में अपनी डयूटी कर रही है। सभी थाना के अंतर्गत पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायतें दी गई हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्य नजर आयोजन स्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी रहेगी।
यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विभिन्न स्थानों पर लगाए पुलिस नाके, 300 पुलिस कर्मी तैनात
4