यमुनानगर में जगाधरी-पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह छछरौली स्थित सोम नदी के पुल पर एक हादसा हुआ। पुल के बीचोंबीच लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम पिछले 5 घंटे से जारी है और कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। छछरौली थाना प्रभारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कदम उठाए। सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रैफिक को खिजराबाद से बीकेडी रोड होते हुए बुढ़िया और भीलपुरा जगाधरी की ओर भेजा जा रहा है। इसके अलावा जैधर दादूपुर से खारवन के रास्ते यमुनानगर की ओर भी वाहनों को मोड़ा गया है। ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण की मांग स्थानीय लोगों के अनुसार, जगाधरी-पोंटा साहिब रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य कारण लकड़ी से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां हैं। सौभाग्य से इस हादसे में कोई व्यक्ति ट्राली की चपेट में नहीं आया। खबर लिखे जाने तक हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हुआ था। स्थानीय जागरूक नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण करना चाहिए और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
यमुनानगर में हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली:लकड़ी से लदी थी, हादसे से यातायात बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतारें
1