करनाल से फंक्शन में हिस्सा लेकर घर वापस अपने घर पांवटा साहिब लौट रही दादी और पोती की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा माणकपुर में मुंडाखेड़ा के पास तड़के चार बजे के करीब हुआ है। जगाधरी सिविल हॉस्पिटल में अभी दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतकों की पहचान 61 वर्षीय मीरा रानी और उसकी पोती 4 साल की सेजसी के रुप में हुई। जबकि महिला का बेटा सुनील गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी लोग पांवटा साहिब के वार्ड नंबर रहने वाली हैं। घायल सुनील के साले निशांत ने बताया कि, उसके जीजा अपनी माता और बेटी के साथ करनाल में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। सभी लोग रात को बारह बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर करनाल से पांवटा साहिब के लिए वापस चल दिए। जब वह माणकपुर के मुंडाखेडा के पास पास पहुंचे तो अचानक से सुनील को नींद की झपकी आ गई, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सुनील की मां मीरा रानी और बेटी सेजसी की मौत हो गई, जबकि सुनील घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यमुनानगर में हादसे में दादी-पोती की मौत:बेटा घायल, करनाल से लौट रहे थे पांवटा साहिब, पारिवारिक समारोह में आए थे
3