यमुनानगर में 30 और 31 जुलाई को तीन शिफ्टों में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा HTET की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां तीन स्तरों (लेवल-1, लेवल-2, और लेवल-3) की परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिसमें 10 हजार 881 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 30 जुलाई को इवनिंग शिफ्ट में लेवल-3 की परीक्षा होगी, जिसमें 2 हजार 940 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को मॉर्निंग और इवनिंग दोनों शिफ्ट में परीक्षा होगी। मॉर्निंग शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी, जिसमें 5 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं इसी दिन इवनिंग शिफ्ट में लेवल-1 की परीक्षा होगी, जिसमें 2 हजार 813 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। HTET को लेकर सभी सेंटरों पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक के साथ-साथ फेस स्क्रीनिंग भी की जाएगी। परीक्षा को लेकर आज डीसी पार्थ गुप्ता अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए सेंटर परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी: धर्मेंद्र जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र ने कहा कि परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 17 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर तीन लेवल में परीक्षा का आयोजन होगा। अभ्यर्थियों को सेंटर पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 30 जुलाई को लेवल तीन की दोपहर तीन से साढ़े पांच बजे तक परीक्षा होगी। इसी तरह लेवल-दो की परीक्षा 31 जुलाई सुबह 10 से साढे 12 बजे और लेवल-एक की परीक्षा 31 जुलाई की इवनिंग शिफ्ट में तीन से साढ़े पांच बजे होगी।
यमुनानगर में 17 सेंटरों पर होगी HTET की परीक्षा:30 व 31 जुलाई को तीन शिफ्ट में आयोजन, 10,881 अभ्यर्थी पहुंचेंगे
2