यमुनानगर में नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 26.21 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई है। इस स्मैक की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी की पहचान आजाद नगर गली नंबर 9 निवासी हर्षदीप उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार आरोपी पर पहले से नशा तस्करी के 08 मुकदमे दर्ज हैं जोकि कोर्ट में विचाराधीन हैं। आरोपी मात्र चार माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था और फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी का काम शुरू कर दिया। रामपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक आजाद नगर गली नंबर 6 में नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई मुकेश, सुरेंद्र, सुखविंदर, विनोद व अमित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी राजीव मिगलानी को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 26 ग्राम 21 मिलीग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपी की पहचान आजाद नगर निवासी हर्षदीप उर्फ गुल्लू के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के आठ मामले दर्ज हैं। अभी 4 महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया आते ही फिर से उसने नशीले पदार्थों की तस्करी का काम शुरू कर दिया।
यमुनानगर में 26.21 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार:आरोपी पर 8 मामले पहले से दर्ज; 4 माह पहले ही जेल से आया
9