यमुनानगर में शनिवार को 30 गाए और गोवंश पानी पीने के दौरान नहर में बह गए। इनमें से 6 पशुओं की मौत हो गई, जिनमें तीन गोवंश और तीन गाए शामिल हैं। घटना जगाधरी के पश्चिमी यमुना नहर की है। खिल्लावाला निवासी मुस्तकीम की गोवंश पानी पीने गए थे। जैधरी गांव के सरपंच विजयपाल ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय हुई। पुल से लगभग 200 मीटर ऊपर गौ चराने वालों की गायें नहर में पानी पीने उतरीं। देखते ही देखते सभी गाय और गोवंश भी पानी में उतर गए। नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण सभी पशु तेज बहाव में बह गए। वे थोड़ी दूरी पर बनी झील में अटक गए। वहां आने-जाने वाले लोगों और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 24 गाय और गोवंश को बाहर निकाला गया। इनमें एक सांड़ भी शामिल था। ग्रामीणों ने बताया कि गोवंश को बचाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर गायों को बाहर निकाला। डायल 112 की टीम ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। गायों को बाहर निकालते समय कई ग्रामीण चोटिल भी हो गए। सरपंच ने कहा कि गनीमत रही कि अधिकांश गोवंश को बचा लिया गया। उन्होंने आने-जाने वाले ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग की भी सराहना की।
यमुनानगर में 30 गाए और गोवंश बहे:6 की मौत, नहर में पानी पीने के दौरान हादसा; ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने 24 को बचाया
0