यमुनानगर में आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में महिला थाना पुलिस ने एक दुकानदार काे गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्ची को अपनी परचून की दुकान में लेजाकर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था। इतना ही नहीं यह बात यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर प्रतापनगर निवासी संजू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कई दिनों से कर रहा गलत हरकत
महिला थाना प्रबंधक शिलावंती ने बताया कि थाना प्रताप नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची अक्सर गांव की ही एक परचून दुकान पर सामान लेने के लिए जाया करती है। दुकान में संजू उसके साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा है। आरोपी उसे अपने फोन में अश्लील वीडियो दिखाता है। इतना ही नहीं बच्ची को यह धमकी भी देता है कि अगर इस बारे किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल एक दिन बच्ची ने सारी बात घर पर बताई तो वे हैरान रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई अमरदीप कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठित की। कार्रवाई करते हुए दुकानदार संजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यमुनानगर में 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़:आरोपी ने मोबाइल में दिखाई अश्लील वीडियो, गिरफ्तार कर भेजा जेल
4