यमुनानगर में CET अभ्यर्थियों के लिए लंगर सेवा:परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कराया गया भोजन, पर्यावरण-नशा मुक्ति के लिए किया जागरुक

by Carbonmedia
()

जगाधरी में पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट, यमुनानगर की ओर से सीईटी की परीक्षा को देखते हुए लंगर सेवा का आयोजन किया। इस सेवा का उद्देश्य परीक्षा देने आए छात्रों और उनके साथ आए परिजनों को भोजन उपलब्ध कराना था। ट्रस्ट ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अभ्यर्थी या उनके साथ आए माता-पिता भूखे न रहें। सेवा में भोजन के साथ-साथ स्नेह और सम्मान का भी विशेष ध्यान रखा गया। हर थाली में भोजन के साथ हौसला और शुभकामनाएं भी शामिल थीं। संस्था के फाउंडर असलम अंसारी ने बताया कि उनका उद्देश्य परीक्षार्थियों को केवल भोजन ही नहीं, बल्कि अपनेपन की अनुभूति देना भी था। कई परीक्षार्थियों और अभिभावकों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखकर यह स्पष्ट हो गया कि यह प्रयास एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा कर गया। लंगर सेवा में विशेष ध्यान रखा गया कि भोजन स्वच्छ, पौष्टिक और समय पर मिले। इसके साथ ही संस्था द्वारा पर्यावरण, नशा मुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। युवा स्वयं सेवकों ने प्रेरणादायक स्लोगन और जन-जागरूकता पोस्टर के माध्यम से सकारात्मक संदेश फैलाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में यासीन खान, हर्फ खान, सरदार कर्म सिंह, मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद असजद, अर्श मिर्जा, किरणपाल, शौकत अली, अकबर अली, समीर खान, अरमान, चांद, सावेज, अहद, अर्शदीप सिंह, अनमोल दीप सिंह आदि का सहयोग रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment