यमुनानगर में आज HTET की परीक्षा होने जा रही है। पहले दिन इवनिंग शिफ्ट में लेवल-3 की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 2 हजार 940 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। आज और कल चलने वाली तीन लेवल की इस परीक्षा के लिए जिले में 17 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 10 हजार 881 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-3 की परीक्षा आज सायंकालीन सत्र में दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी। नगराधीश पीयूष गुप्ता ने सभी सेंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पीने के पानी और शौचालय की पूरी व्यवस्था हो। कोई भी अधिकारी अपने कार्य में कोताही न बरतें। किसी भी अधिकारी को परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की शंका हो, समय रहते दूर कर लें। डिजिटल उपकरणों पर प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण पूरी तरह के प्रतिबंधित है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिसने अभ्यर्थियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। नगराधीश ने बताया कि 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में एचटेट लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जिसमें 5 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन दिन सांयकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 2 हजार 813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कड़े सुरक्षा इंतजाम शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए सेंटर
यमुनानगर में HTET की परीक्षा का आज पहला दिन:17 सेंटरों पर 10,881 अभ्यर्थी पहुंचेंगे, तीन शिफ्टों में आयोजन
3