यमुनानगर में महमूदपुर अड्डे के पास आज दोपहर को एक तेज रफ्तार यूके नंबर ट्रैक्टर चालक ने दुकान के आगे खड़ी एक कार, दो बाइक व बिजली के खंभे को तोड़ दिया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। जिस समय हादसा हुआ दुकान के आगे कई लोग बैठे थे, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 पहुंच गई। पुलिस ने ड्राइवर को कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर के मालिक को मौके पर बुलाया। जानकारी अनुसार ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली लेकर व्यासपुर से जगाधरी की तरफ जा रहा था। एक्सीडेंट होते ही मची अफरा तफरी अभी वह महमूदपुर बस अड्डे के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर अचानक से बेकाबू हो गया और सड़क किनारे एक दुकान के आगे खड़ी वर्ना गाड़ी, दो बाइक एक नीम का पेड़ और एक बिजली के खंभे में जा भिड़ा। हादसे के समय दुकान के बाहर कई लोग मौजूद थे। जैसे ही ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ अचानक से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला भी वहां बैठी थी जोकि पीछे की तरफ गिर गई। हालांकि उन्हें टांग पर हल्की चोट आई है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई एएसआई अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार में था। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं मौके पर बिजली निगम की टीम भी आ गई है। ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि उसे अचानक से नींद आ गई थी, जिस कारण ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। मौके पर ट्रैक्टर का मालिक भी पहुंच गया। जिनका नुकसान हुआ है उनकी भरपाई करने बारे मालिक द्वारा उनके साथ बातचीत की जा रही है। यदि शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यमुनानगर में UK नंबर टैक्टर ने कई वाहनों को ठोका:ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, मची अफरा तफरी, जान का नुकसान नहीं
7