यमुनानगर में पश्चिमी नहर में बहे मुस्कान और पारस में से मुस्कान का शव 40 घंटे बाद नहर में आज शाम करीब चार बजे रोहतक के पास बरामद हुआ है। लोकल पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को मोरचरी में रखवा दिया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य रोहतक के लिए रवाना हो गए हैं। शव को रोहतक के पास किसी व्यक्ति ने नहर में उतराता देखा, जिस बारे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों की मदद से शव काे नहर से बाहर निकाला। तेज बहाव के कारण शव पहुंचा 150 किमी दूर गोताखोर द्वारा शव की फोटो को अपने वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया, जिससे फोटो के गोताखोर राजीव के पहुंचा। फोटो से परिजनों से मुस्कान शिनाख्त की, जिसके बाद वे शव लेने के लिए रोहतक रवाना हो गए हैं। गोताखोर राजीव ने बताया कि उसे पटियाला के गोताखोर आशु मलिक ने युवती के शव बारे सूचना भेजी थी, जिस पर परिजनों को शव की फोटो दिखाकर शिनाख्त कराई गई। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शव इतनी स्पीड से यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर पहुंच गया। अगर नहर में पानी का बहाव तेज नहीं होता तो 40 घंटे में शव करनाल तक करीब 40 किलोमीटर एरिया में ही बरामद हो जाता। पारस के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन राजीव ने बताया रोहतक तक नहर पर चार हे छह हेड पड़ते हैं जिनमें यमुनानगर हमीदा- इंद्री-करनाल-मोनक-पानीपत-सोनीपत और फिर रोहतक आता है। इन हेड के अंदर भी शव नहीं फंसा। नहर में बहे पारस की तलाश अभी भी जारी है। बता दें कि मंगलवार की रात करीब 8 बजे, 25 साल की मुस्कान ने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो युवक, पारस और पंकज, भी नहर में कूदे। तेज बहाव में तीनों बह गए। पंकज बचकर बाहर निकला, लेकिन मुस्कान और पारस लापता थे। आज मुस्कान का शव रोहतक के पास से नहर में मिल गया है, लेकिन पारस की अभी भी नहर में तलाश जारी है।
यमुना नहर में कूदी मुस्कान का शव रोहतक से बरामद:40 घंटे में बहा 150 किमी, परिजन हुए रवाना, पारस अभी भी लापता
5
previous post