यमुनानगर में रेलवे के पुल पर ट्रेन से कटकर पश्चिमी यमुना नहर में गिरी दो बहनों में से एक गीता (24) का छह दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। SDRF(स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम ने भी वीरवार शाम को नहर में 10 से 12 किलोमीटर तक गहराई में जाकर किनारों को अच्छे से चैक किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं इंद्री में गुरुवार को नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसकी उम्र भी करीब 24 साल ही लग रही थी। आशंका जताई जा रही थी कि यह शव गीता का हो सकता है। सूचना मिलते ही गीता के परिजन तुरंत इंद्री पहुंचे तो जांचा कि शव की बाजू पर गुड्डू और दिल बना हुआ था, जिसे देख गीता पति ने स्पष्ट किया कि यह गीता नहीं है। बाॅडी झाड़ियों में फंसी होने की आशंका वहीं गीता की तलाश में जीआरपी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को हमीदा हेड के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने पहले तो नहर के किनारे झाड़ियों में 10 से 12 किलोमीटर तक तलाश की। उसके बाद गहराई में भी गोते लगाए। एसडीआरएफ टीम से एएसआई विक्रम सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति नहर में डूबता है तो चौथे दिन उसकी बॉडी खुद-ब-खुद पानी के ऊपर आ जाती है। उधर गीता काे नहर में बहे छह दिन हो चुके हैं, ऐसे में लग रहा है कि उसकी बॉडी जरूर नहर में पड़ी झाडिय़ों में फंसी होगी। नहर पर बने चार हेड़ों को किया जा रहा चैक विक्रम ने बताया कि कई बार लंबे बार पानी के नीचे झाड़ियों में उलझ जाते हैं, जिस कारण शरीर आगे नहीं बढ़ पाता। मौके पर तैनात जीआरपी थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि बॉडी की तलाश में चारों नहर के चारों हेड़ों को चैक किया जा रहा है। नहर के किनारों पर झाडिय़ां व पेड़ पौधे काफी हैं, जिनके अंदर बॉडी फंसने की आशंका है। 13 जुलाई को मार्केट जाते समय ट्रेन की चपेट में आई थी दोनों बहनें बता दें कि 13 जुलाई को मार्केट में बेटे के जन्मदिन की शॉपिंग करने के लिए दो सगी बहनें बाड़ी माजरा की टपरिया निवासी कविता (26) और रादौर निवासी गीता (24) रेलवे का पुल क्रॉस कर शॉपिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आ गई, जिससे टकराकर दोनों बहनें नहर में जा गिरीं। गोताखोरों ने कविता के शव को तो उसी समय पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन गीता अभी तक लापता है, जिसकी तलाश में गोताखोर लगातार नहर में तलाश कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नहर में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे सर्च ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। गोताखोर राजीव का कहना है कि तेज बहाव के कारण लापता व्यक्तियों के शव 200-200 किलोमीटर दूर तक बहकर जा रहे हैं।
यमुना नहर में SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन:6 दिन से लापता गीता का कोई सुराग नहीं, ट्रेन से कटकर नहर में गिरी थी दो बहनें
1