पलवल में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहना से बागपुर तक जाने वाली सड़क टूट गई है। शनिवार को डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने खादर क्षेत्र के प्रभावित गांवों के लोगों से मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार जल प्रभावित क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित गांवों में हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात है। डीसी ने कहा कि प्रशासन ने पहले से ही सावधानी बरतते हुए आबादी वाले क्षेत्र के तटबंधों को मिट्टी के कट्टों से मजबूत कर दिया था। इससे आबादी क्षेत्र में पानी नहीं घुसा। जिला प्रशासन की टीमें भी फील्ड पर मौजूद हैं। लघु सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोग किसी भी समस्या के लिए पलवल फ्लड कंट्रोल रूम (01275-298160) या होडल हेल्पलाइन नंबर (01275-235836) पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।
यमुना में बाढ़ से टूटा मोहना-बागपुर मार्ग:डीसी ने किया दौरा, प्रभावित गांवों को हर संभव मदद का आश्वासन
1