Yash Dayal Rape Case Explained: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उनके खिलाफ रेप के आरोप लगे हैं, इस संबंध में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है. दरअसल यश दयाल के खिलाफ कुछ दिन पूर्व मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे थे. उनपर ये आरोप गाजियाबाद की एक महिला ने लगाए हैं. वहीं अब पुलिस का कहना है कि दर्ज हुई एफआईआर में यश दयाल के खिलाफ रेप के आरोप लगाए गए हैं.
इस युवती ने पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत में उन्होंने दुर्व्यवहार और धोखा करने का आरोप लगाया था. उसने यह भी बताया कि उसके यश दयाल के साथ पांच साल से अच्छे संबंध रहे थे. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जो अब भी जारी है. इस मामले में अब पुलिस FIR भी दर्ज कर चुकी है.
भारतीय क्रिकेटरों पर लगे आरोपों की लिस्ट बहुत लंबी है. शिकायतकर्ता ने कुछ तस्वीरें और कॉल रिकॉर्ड को सबूत के तौर पर सामने रखते हुए उसने यश पर झूठा वादा करने और इसी बहाने से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप भी लगाए हैं. युवती ने यह भी दावा किया कि वो यश के परिवार से मिल चुकी है.
अब सवाल है कि क्या यश दयाल गिरफ्तार होंगे? ताजा अपडेट यह है कि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं पुलिस के स्टेटमेंट अनुसार इस मामले की जांच अभी जारी है और परिस्थिति अनुसार ही कार्यवाई की जाएगी. द इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यश दयाल पुलिस के समक्ष अपना बयान दे चुके हैं. बता दें कि यश आखिरी बार IPL 2025 में कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट मैच खेलते दिखे थे, जहां उनकी टीम ने फाइनल में पंजाब को हराकर खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें:
कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए दिन और तारीख
यश दयाल का क्या है मामला? क्या सच में जाना पड़ेगा जेल? यहां पढ़ें यौन शोषण के आरोप की पूरी कहानी
4