UP News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. गाजियाबाद पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. यह कार्रवाई एक युवती की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें दावा किया गया कि क्रिकेटर पिछले पांच वर्षों से उसका शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक महिला ने 21 जून को IGRS के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद रविवार को इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस धारा के तहत शादी का झूठा वादा कर या धोखे से यौन संबंध बनाने के अपराध में अधिकतम 10 साल की सजा और तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है. यह गैर-जमानती अपराध है.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस अब एफआईआर के बाद जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करेगी. इसके साथ ही युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा. युवती ने शिकायत में जो क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ मोबाइल चैट भेजी है उसकी भी जांच की जाएगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब आगे की कार्रवाई मजिस्ट्रेट के बयान के बाद शुरू होगी.
यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
बता दें कि यश दयाल पर लगे आरोप गंभीर हैं, और यदि साक्ष्य पुख्ता पाए गए तो उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत यह मामला गैर-जमानती है, जिसके चलते तत्काल गिरफ्तारी का खतरा भी बना हुआ है.
प्रयागराज के रहने वाले हैं यश
यश दयाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं. यहस ने अपने फास्ट बाउलिंग से पहचान बनाई है. लेकिन इस मामले के बाद अब उनके कैरियर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
उधर इस मामले में अभी तक यश दयाल या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यश दयाल मुसीबत में, यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में एफआईआर, इस धारा में केस दर्ज
1