‘यह मेरे करियर की सबसे दुखद घटना’, अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

by Carbonmedia
()

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को हुए एअर इंडिया के विमान हादसे ने देश को हिलाकर रख दिया है. भारत, ब्रिटेन और अमेरिका की टीमें प्लेन क्रैश की जांच कर रही हैं. वहीं, टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा गुप्र अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेगा.
एन चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया के कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए और जो कुछ भी हम करते हैं, उसमें दृढ़ निश्चयी होना चाहिए. 
‘यह मेरे करियर की सबसे दुखद घटना है’ 
एअर इंडिया के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों से कहा कि मैंने कई संकट देखे हैं, लेकिन यह (विमान दुर्घटना) मेरे करियर की सबसे दुखद घटना है. हम इस हादसे को कभी नहीं भूलेंगे. विमान हादसे को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 787 विमानों की जांच की जा रही है.
एन चंद्रशेखरन ने हाल ही में सहकर्मियों को लिखे लेटर में कहा कि एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से परे हैं. ये टाटा समूह के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. हम जांच दल को पूरा सहयोग करेंगे और निष्कर्षों को लेकर पूरी तरह से पारदर्शी रहेंगे.
3 महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी   
उन्होंने कर्मचारियों को लिखे लेटर में कहा कि अभी हमारे चारों बहुत सी अटकलें हैं. उनमें से कुछ सही हो सकती हैं, कुछ गलत भी हो सकती हैं. ये रूटीन फ्लाइट आपदा में क्यों बदल गई? प्रशिक्षित जांचकर्ता अपना काम पूरा होने पर समझने में हमारी मदद करेंगे. एक बार जब हम तथ्यों की पुष्टि कर लेंगे तो हम इस त्रासदी के बारे में अपने कम्युनिकेशन में पारदर्शी होंगे.
वहीं, केंद्र सरकार ने प्लेन क्रैश को लेकर तकनीकी कारणों से परे सुरक्षा जांच को लेकर कमेटी गठित की है. ये कमेटी 3 महीने के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. इस जांच के दौरान सभी एक्सपर्ट और स्टेकहोल्डर की भी राय ली जाएगी.
ये भी पढ़ें:
‘तेहरान के नागरिकों को चुकानी पड़ेगी कीमत’, इजरायल के रक्षामंत्री के बयान पर बवाल, अब दी सफाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment