9
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अब माइंड गेम शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.अब इंग्लैंड के तेज गेंजबाज क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह शर्म की बात है कि ये दोनों अब नहीं खेलेंगे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वोक्स ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “एक ऐसी टेस्ट सीरीज जो आप जानते हैं कि मुश्किल है, उसमें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने खेलना हमेशा अच्छा रहता है. बीते सालों में हमारी विराट और रोहित के साथ अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है. ये खेल के लिए भी शर्म की बात है कि ये दोनों अब टेस्ट नहीं खेलेंगे.”