यात्रीगण ध्यान दें! पटना-साबरमती समेत 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा रेलवे, यहां देखिए डिटेल्स

by Carbonmedia
()

Special Train News: गर्मियों की छुट्टी के चलते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. 


साथ ही दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. सोमवार (02 जून, 2025) को इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.


गाड़ी संख्या 09457/09458 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन


इस ट्रेन का परिचालन पटना और साबरमती के बीच होगा. गाड़ी संख्या 09457 साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन जून में हर बुधवार (04, 11, 18, 25) को साबरमती से शाम 6:10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार रात 11:08 बजे बक्सर पहुंचेगी. आरा और दानापुर होते हुए शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे पटना पहुंचेगी.


वापसी में गाड़ी संख्या 09458 पटना-साबरमती स्पेशल हर शुक्रवार को पटना से सुबह 4:30 बजे चलेगी. यह बक्सर में सुबह 6:20 बजे पहुंचेगी. जयपुर और अजमेर होते हुए शनिवार दोपहर 2:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.


गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल


गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 07, 14, 11 एवं 28 जून, 2025 (शनिवार) को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे बरौनी, 11.30 बजे समस्तीपुर, 12.50 बजे दरभंगा एवं 14.35 बजे सीतामढ़ी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 16.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2025 (रविवार) को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर 19.15 बजे सीतामढ़ी, 20.20 बजे दरभंगा, 22.00 बजे समस्तीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.


मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल


गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2025 (सोमवार) को मालदा टाउन से 09.30 बजे खुलकर 15.15 बजे किउल, 16.25 बजे नवादा, 18.15 बजे गया एवं 21.40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जूलाई, 2025 (मंगलवार) को आनंद विहार से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.15 बजे डीडीयू, 11.40 बजे गया, 12.58 बजे नवादा, 15.00 बजे किउल, 16.50 बजे भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.


इन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार


गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल: उदयपुर सिटी से यह ट्रेन 03 जून से 24 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी सं. 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल-फारबिसगंज से यह ट्रेन 05 जून से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, टुंडला, प्रयागराज, डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेगी.


गाड़ी सं. 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल: यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 06 जून से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी सं. 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल गुवाहाटी से 09 जून से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. यह ट्रेन हाजीपुर, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेगी.


यह भी पढ़ें- VIDEO: ‘मॉडल एकदम आप ही का था सर…’, तेजस्वी यादव से जब बोले खान सर, खूब लगे ठहाके

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment