जालंधर | एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर भी कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को इस कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की गई जिसमें जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला ने बताया कि इस दिन यात्रियों व तीर्थ यात्रियों में सद्भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय संस्कृति के अनुसार उनको तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वृक्षारोपण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, आई चेकअप कैंप तथा हेल्थ चेकअप कैंप भी लगेगा। विमानपत्तन निदेशक पुष्पेंन्द्र कुमार निराला ने यात्रियों से अपील की कि वह इस सेवा का लाभ उठाएं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से 2 नई फ्लाइटें चालू की गई हैं जो कि हिंडोन, नांदेड़, बैंगलोर, मुंबई, मैनचेस्टर एवं एम्स्टर्डम तक जाती हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर हवाई अड्डे से अभी तक 61000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। हमारे यहां रोगियों को 24 घंटे एयर एम्बुलेंस, फ्री वाईफाई की सुविधा भी दी जाती है।
यात्री सेवा दिवस आज:आदमपुर से 61 हजार पैसेंजर्स तक भर चुके उड़ान
1
previous post