2
मुक्तसर| आम आदमी पार्टी द्वारा हाल ही में जारी की गई सूची में यूथ नेता यादविंदर सिंह यादु बाठ को हलका श्री मुक्तसर साहिब का अध्यक्ष बनाया गया। क्षेत्र के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने अपने आवास पर उन्हें सम्मानित किया। विधायक काका बराड़ ने कहा कि यादविंदर सिंह यादू बाठ को हलका अध्यक्ष नियुक्त करने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और वह पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, सुखविंदर सिंह बब्बू, संदीप सिंह, गुरजीत सिंह, जालंधर सिंह, गोरा बाठ, पिंदर बाठ आदि मौजूद थे।