UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अभी से ही राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. इसी बीच वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. नेता कामरेड उदल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने ऐलान कर दिया कि अगर वह 2029 में प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से नहीं लौटा पाए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
वाराणसी के पिंडरा विधानसभा में कामरेड उदल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल सहित इंडिया गठबंधन के नेता और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय राय ने मंच से संबोधित करते हुए 2027 के साथ-साथ 2029 को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि आप लोग हमें 2027 चुनाव जिताइए, आपसे वादा करता हूं 2029 में पीएम मोदी बनारस छोड़कर भाग नहीं गए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. 2022 में वाराणसी के विधायक जीते नहीं बल्कि ताकत के बल पर उन्हें जिताया गया, नहीं तो हम 2022 में यहां से जीत गए होते. और 2024 लोकसभा वाराणसी का परिणाम भी कुछ और होता. हालांकि इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता अजय राय ने पिंडरा विधानसभा से ही 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर इशारा कर दिया है.
2027 को लेकर हलचल तेज
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस सीनियर नेता ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में इंडिया गठबंधन के तौर पर ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब कांग्रेस नेता अजय राय के इस बयान ने उत्तर प्रदेश के सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता अजय राय वाराणसी के पिंडरा से विधायक भी रहे हैं. जबकि 2014, 2019, 2024 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 2017 और 2022 यूपी विधानसभा में उन्हें हार मिली थी.
‘या तो 2029 में मोदी वाराणसी छोड़ देंगे या फिर…’, कांग्रेस नेता अजय राय ने दे दी चुनौती
4