युजवेंद्र चहल के लिए अचानक लंदन की सड़कों पर नाचने लगे लोग, आरजे महवश ने फिल्मी बना दिया बर्थडे

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया अंदाज और मैच में दमदार खेल के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर तो उन्होंने कई बार फैंस का दिल जीता है, लेकिन इस बार वो क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपने दिल छू लेने वीले बर्थडे सरप्राइज को लेकर चर्चा में हैं. 
हाल ही में 23 मई 2025 को चहल ने लंदन में अपना 35वां बर्थडे मनाया है. उनकी दोस्त महवश ने उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया था, जिसे देखकर चहल की खुशी का ठिकाना ही नहीं था. उनके बर्थडे से उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 
लंदन में मिला दिल छू लेने वाला सरप्राइज
चहल इस समय इंग्लैंड की नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए खेल रहे हैं. जन्मदिन के दिन उनकी खास दोस्त आरजे महवश ने उनके लिए एक सरप्राइज प्लान किया रखा था, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. जब चहल लंदन की सड़कों पर टहल रहे होते हैं, तभी अचानक से एक फ्लैश मोब शुरु हो गया- यानी कई लोग एक साथ रंग बिरंंगे कपड़ों में डांस करने लग गए.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

चहल ये सब देखकर हैरान रह गए थे कि ये सब क्या हो रहा है, तभी फिर उन्हें  समझ में आता है कि यह सब उन्हीं के लिए हो रहा है, तो वो काफी इमोशनल से हो गए और उनकी आंखों में से आंसू निकलने लग गए. 
किसी सपने से कम नहीं था वो सरप्राइज
चहल ने बाद में बताया कि ये ऐसा बर्थडे सरप्राइज उनकी लाइफ में उन्हें पहली बार मिला है, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी. यह सरप्राइज उनके दिल को छू गया है. तभी इस मौके पर आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया पर चहल की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वो लंदन के रेस्टोरेंट में हंसते हुए नजर आ रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि सपने जैसे पलों के लिए एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है.. जन्मदिन मुबारक हो! 
महवश के इस प्यारे सरप्राइज भरी वीडियो को देखने के बाद फैंस का जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. फैंस इनकी वीडियो पर भरपूर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- बाकी सब तो ठीक था लेकिन आखिर में महवश अगर चहल को प्रपोज भी कर देतीं तो और मजा आता. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है तलाक के बाद पहली बार चहल को इतना खुश देख पा रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment