युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव, VHP ने मोहर्रम के जुलूस रोकने की दी धमकी

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: राजस्थान के कुंभलगढ़ में ताजिया विवाद के बाद राजस्थान के एक और शहर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है. भीलवाड़ा जिले में मामूली विवाद में युवक की पीट पीट कर हत्या किए जाने की घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है.
शुक्रवार रात को ठेले में टक्कर लग जाने के विवाद में कुछ लोगों ने कार चला रहे युवक के साथ मॉब लिंचिंग करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला. मृतक और हमलावर दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. 
जहाजपुर इलाके में हंगामा मच गया
हत्या की वारदात के बाद जहाजपुर इलाके में हंगामा मच गया. मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने की वजह से घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. स्थानीय विधायक समेत तमाम लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
हत्या के मामले में पुलिस ने 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार भी कर लिया है. शरीफ के ही सब्जी के ठेले में टक्कर लगी थी. 
विश्व हिंदू परिषद ने मोहर्रम का जुलूस नहीं निकलने देने की धमकी दी
हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने घटना के विरोध में अब जिले में किसी भी जगह मोहर्रम का जुलूस नहीं निकलने देने की धमकी दी है. भीलवाड़ा जिले के जिस जहाजपुर इलाके में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है, वहां 10 थानों की फोर्स तैनात की गई है. यहां टोंक जिले से आए हुए सीताराम कीर नाम के 25 साल के जिस युवक की हत्या की गई है, उसके शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा. 
पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस टोंक भेजना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती होगी. रविवार को मोहर्रम और देवशयनी एकादशी एक साथ होने से त्यौहारों को सकुशल संपन्न करना प्रशासन के लिए कतई आसान नहीं होगा. हालांकि पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी हालात को सामान्य करने में जुटे हुए हैं. 
दूसरी तरफ राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ कस्बे में प्रशासन ने विवाद को सुलझा लेने का दावा किया है. जिला कलेक्टर का दावा है कि दोनों पक्षों से अलग-अलग बात कर सहमति ले ली गई है. मोहर्रम के जुलूस का रूट छोटा करा दिया गया है.
हालांकि हिंदू संगठनों ने सुबह होने वाले प्रदर्शन को तो स्थगित कर दिया है लेकिन बाजार खोलने और किसी तरह का विरोध नहीं करने के बारे में दिन में फैसला किया जाएगा. कुंभलगढ़ में भी सांप्रदायिक तनाव अभी बरकरार है. वहां बाहर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें: MP: सागर में युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की खुदकुशी, जान देने से पहले सुनाई आपबीती

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment