लुधियाना| थाना डाबा इलाके में हुई एक सनसनीखेज वारदात में अपने ही दोस्त का शव बापू मार्केट में फेंकने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि खाने-पीने को लेकर हुई मामूली बहस ने जानलेवा रूप ले लिया। जांच अधिकारी मीतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिंकू शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा और अमित कुमार पुत्र मांगी राम निवासी न्यू सुंदर नगर के रूप में हुई है। तीनों- मृतक प्रदीप तिवारी, रिंकू और अमित- पुराने दोस्त थे और 28 जुलाई को रिंकू के घर पर इकट्ठे हुए थे। खाना-पीना चल रहा था, तभी बातों में बहस हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान प्रदीप को गंभीर चोटें लगीं और उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब प्रदीप की हालत नाजुक हो गई, तो आरोपी घबरा गए। दोनों ने उसे बाइक पर लादकर बापू मार्केट में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस को शव मिलने के बाद बाइक का नंबर ट्रेस किया गया, जिससे मृतक के परिजनों तक पुलिस पहुंची और पूरा मामला सामने आया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का केस दर्ज कर लिया गया है।
युवक को पीट कर सड़क किनारे फेंकने के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
1