1
लुधियाना| थाना डिवीजन 4 के तहत आने वाले क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली चीज निगल ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश पुत्र बाल कृष्ण निवासी बसंत नगर, शिवपुरी के रूप में हुई है। जांच अधिकारी सोमनाथ ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।