पलवल में रविवार को दोपहर के समय एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, मानपुर गांव निवासी रवि का गांव की ही युवती पूजा से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के चलते रविवार को दोपहर के समय रवि अवैध हथियार देसी कट्टा लेकर पूजा के घर में घुस गया। उसने पूजा के सिर और कंधे पर गोलियां चला दीं। इससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। खुद भी सिर में गोली मारी
इसके बाद रवि ने मौके पर ही खुद भी सिर में गोली मार ली और उसकी भी तत्काल मौत हो गई। घटना के समय पूजा की छोटी बहन घर पर मौजूद थी। उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक रवि आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर लड़ाई-झगड़े के कई मुकदमे दर्ज थे। उसने पिछले साल मानपुर गांव के निकट पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। इस मामले में भी वह आरोपी था और दो माह पहले ही जेल से बाहर आया था। रवि के पिता की 16 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उसकी मां शीला की भी 13 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक ने प्रेमिका की हत्या कर खुद को मारी गोली:पलवल में युवती के घर में की फायरिंग, दो साल से रिलेशन में थे
3