1
लुधियाना|जीएमटी पब्लिक स्कूल के युवराज कैथ ने 22 अगस्त को एसओई सेखेवाल में आयोजित जिला जूडो टूर्नामेंट में अंडर-19, +90 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के साथ उन्हें राज्य स्तरीय जूडो टूर्नामेंट के लिए भी चुना गया है। वहीं, सक्षम सुनेजा ने जिला जूडो टूर्नामेंट में अंडर-19, -90 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। दोनों छात्रों ने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से संस्था को गौरवान्वित किया है।