नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर राजस्थान से आई है. राज्य में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अगस्त में है. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स…
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक कृषि अभियंता (Assistant Agriculture Engineer – AAE) के 281 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होनी चाहिए.
उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी.
कितनी देनी होगी फीस?
सामान्य, क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 फीस देनी होगी.
वहीं SC, ST, नॉन-क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सहरिया व आदिम जाति के उम्मीदवारों को 400 फीस देनी होगी.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान कृषि विभाग में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
कहां और कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या फिर राजस्थान SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. सबसे पहले आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा, फिर लॉगइन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
युवाओं के लिए सुनहरा मौका! राजस्थान में निकली असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की भर्ती
1