युवाओं को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | लुधियाना सीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रेरणादायक सत्र में ब्रिगेडियर पीएस चीमा, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लुधियाना ने कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व, जिम्मेदारी और देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में चरित्र, साहस और आत्मविश्वास विकसित करता है। यह उन्हें भविष्य का नेता और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उनके साथ कर्नल रोहित खन्ना, सेना मेडल, कमांडिंग ऑफिसर, 3 पंजाब बटालियन एनसीसी लुधियाना और सूबेदार मेजर करनैल सिंह भी मौजूद रहे। ब्रिगेडियर चीमा ने एनसीसी कैडेट्स और फैकल्टी से मुलाकात की। उन्होंने सीटी यूनिवर्सिटी के कैडेट्स का उत्साह और अनुशासन देखकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि समर्पण के साथ आगे बढ़ने वाले ये युवा देश के भविष्य के मशालची हैं। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी इंचार्ज तरनजीत सिंह और संदीप कौर ने किया। इसमें 140 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इनमें नए दाखिला लिए पहले वर्ष के छात्र भी शामिल रहे। यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, रजिस्ट्रार संजय खंडूरी और डीएसडब्ल्यू डायरेक्टर इंजीनियर दविंदर सिंह मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने ब्रिगेडियर चीमा का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर चीमा का दौरा यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय है। उनके विचारों ने छात्रों पर गहरी छाप छोड़ी है। चन्नी ने आश्वासन दिया कि सीटी यूनिवर्सिटी एनसीसी के विकास और छात्रों के नेतृत्व व अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए हमेशा सहयोग करती रहेगी। ब्रिगेडियर चीमा के दौरे ने न केवल कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया बल्कि यह भी साबित किया कि एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को जिम्मेदार, अनुशासित और देशभक्ति से भरपूर नागरिक बनाने का सबसे मजबूत जरिया है। यह अवसर सीटीयू परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का पल रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment