युवाओं को मौत के मुंह में ले जा रहा REEL बनाने का नशा! रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनाई वीडियो

by Carbonmedia
()

Jodhpur News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों पर कितना हावी है कि वह अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं या यूं कहे की रील बनाने के चक्कर में उनको सलाखों के पीछे भी जाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला बालोतरा में सामने आया है. एक युवक ने रेल की पटरी पर सोकर रील बनाई और फिर उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया सोशल मीडिया पर शेयर होते ही पुलिस हरकत में आ गई.
वायरल वीडियो का पता लगते ही पुलिस ने हरकत में आई पटरी पर सोकर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने युवक ने माफी मांगी. पुलिस ने कार्रवाई करने का वीडियो भी शेयर किया. पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई.
पटरी पर लेट बनाई रीलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो सामने आया कि यह वीडियो 20 जून यानि 15 दिन पुराना है. सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 18 सेकंड का है. इसमें एक युवक मोबाइल लेकर रेल की दोनों पटरियों के बीच में उल्टा सो रहा है. ट्रेन आती देखने के बाद युवक अपना मुंह नीचे छुपा लेता है. वीडियो में ट्रैन के नीचे चलते हुए वीडियो शूट करता है. ट्रैन ऊपर से गुजर जाने के बाद हंसते हुए खड़ा होता है
पुलिस ने क्या कहा?बालोतरा पुलिस अधीक्षक अमित जैन नगर 20 जून को एक युवक की ओर से रेलवे पटरी पर सोकर अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने ऊपर से ट्रेन गुजरने की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. रेलवे ट्रैक पर इस तरह का खतरनाक तरीके से रेल बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में युवक की पहचान कमलेश पुत्र शिवलाल तिलवाड़ा पुलिस थाना जसोल के रूप में हुई थी.  
पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर गहन निगरानी रखी जा रही है. फेक, भ्रामक पोस्ट, गलत टिप्पणी और किसी प्रकार की भ्रामक करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment