यूक्रेन में फंसे हरियाणा और पंजाब के युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए गए हैं। सबसे पहले वॉट्सऐप डिलीट किया गया है। इसके बाद से फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिए भी वह कोई रिस्पांस नहीं दे रहे हैं। इससे परिजनों व ग्रामीणों को शक हैं कि सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवा दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ फतेहाबाद के दोनों युवकों अंकित व विजय के परिजन चंडीगढ़ और दिल्ली गए हैं। दिल्ली में रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में जाकर युवकों को छुड़वाने की गुहार लगाएंगे। वहीं, चंडीगढ़ में भी हरियाणा सरकार से इस मामले में और तेजी से कदम उठाने का आग्रह करेंगे। युवकों से सूचना पाने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है। हर कहीं से मदद पाने के लिए लगातार BJP नेताओं व अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। बुधवार रात विजय ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए अपने साथी रमेश कुमार के पास मैसेज भेजा। जिसमें उसने बताया कि वाॅट्सऐप डिलीट कर दिया है। इस मैसेज को रमेश कुमार ने गुरुवार सुबह देखा। सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर रमेश ने उसे टेंशन नहीं लेने और समाधान करने के बारे में रिप्लाई किया। मगर उस रिप्लाई को अभी विजय ने सीन नहीं किया है और न ही कोई रिस्पांस दिया है। 4 वीडियो भेजकर लगाई जान बचाने की गुहार गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के कई युवक रूस में थे। उन्हें जबरदस्ती रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजा जा रहा है। इनमें शामिल हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया निवासी 2 युवकों ने अपने परिजनों को चार वीडियो भेजे, जिनमें मदद की गुहार लगाई गई है। फतेहाबाद के अंकित और विजय के साथ पंजाब के मोगा जिले के बूटा सिंह, जम्मू के सुनील शर्मा व सचिन शामिल हैं। वीडियो में कहा गया कि- हमारे पास 2-3 दिन ही बचे हैं। फिर हमें युद्ध में धकेल दिया जाएगा। यहां से जो भी जा रहा है, वह वापस नहीं आ रहा। पहले 13-14 साथी गए थे, वे भी मारे गए। फतेहाबाद के अंकित जांगड़ा व विजय पूनिया ने वीडियो में बताया कि वे महिला के दिए नौकरी के लालच में रूसी सेना में आकर यूक्रेन में फंस गए हैं। उन्होंने सोमवार शाम को परिवार को वॉट्सऐप कॉल कर वहां से निकालने की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि 15 लोगों के बैच में उनके साथ यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के भी युवक फंसे हैं। सभी को रूस के खिलाफ युद्ध में भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला
यूक्रेन में फंसे युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट किए डिलीट:फतेहाबाद के युवक ने दोस्त को मैसेज कर दी जानकारी; परिवार पहुंचा दिल्ली
6