हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी, बिग बॉस फेम पायल मलिक, कृतिका मलिक पिछले एक महीने से चर्चा में हैं। विवाद की शुरुआत उस समय हुई थी, जब पायल मलिक का मां काली का वेश धारण किए हुए एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो का विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने धार्मिक सजा भुगती और पश्चाताप किया। लेकिन इस मामले में पटियाला के एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर नई चर्चा शुरू कर दी। याचिका में दावा किया गया कि अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अरमान मलिक को नोटिस जारी किया और उन्हें 2 सितंबर को तलब किया है। दोनों पत्नियों को भी बुलाया गया है। हालांकि इस मामले के बाद लक्षदीप कौर नाम की युवती ने मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह प्रैंक था। कई बार इस मामले में सफाई दे चुके हैं। वह तो उनकी इंप्लाइ है। पुलिस से शिकायत हुई तो काली माता मंदिर पहुंचे करीब तीन महीने पहले, अरमान की पत्नी पायल ने घर में मां काली के वेश में तैयार होकर अपने ब्लॉग चैनल पर वीडियो साझा किया था। विवाद बढ़ते ही उन्होंने वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था। इसी मामले में 20 जुलाई को शिवसेना हिंद की तरफ से मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दी गई। इसके बाद 22 जुलाई को यूट्यूबर और उनकी पत्नी सीधे पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे। पायल ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह अपनी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थीं। उन्होंने वहां बर्तन तक साफ किए। सात दिन तक मंदिर की साफ- सफाई 23 जुलाई को पायल मलिक मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपनी छोटी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थी। मैं अपनी गलती के लिए सभी सनातनी लोगों से माफी मांगती हूं।” वहां मौजूद कई संस्थाओं के सदस्यों ने कहा कि हो सकता है आपने यह प्रसिद्धि पाने के लिए किया हो, ऐसे में आपकी बात पर कैसे विश्वास किया जाए? पायल ने सभी के सामने जवाब दिया और वचन दिया कि वह सात दिन मंदिर की रोजाना सफाई करेंगी। मंदिर प्रबंधक निशांत शर्मा ने कहा कि आठवें दिन आप कंजक पूजन करवाएं और हरिद्वार जाकर अपनी गलती के लिए पश्चाताप करें। शिकायतें हुई तो अस्पताल में एडमिट हुई इसके बाद इस मामले में जालंधर, मोहाली, खरड़ और संगरूर में भी शिकायतें हुईं। इस बीच पायल मलिक बीमार हो गईं और अस्पताल में भर्ती हुईं, लेकिन अगले ही दिन वह रोजाना लगभग 26 किलोमीटर का सफर तय कर मंदिर में सेवा करने लगीं। वह साफ-सफाई का सारा काम करतीं और फिर पूजा-पाठ में शामिल होतीं। हरिद्वार जाकर गऊ दान कर किया पश्चाताप सजा पूरी करने से पहले, वह उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचीं और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर माफी मांगी और पूजा-पाठ किया। वहां उन्होंने गो दान भी किया। इसके बाद मोहाली मंदिर पहुंचकर कंजक पूजन किया और फिर अपनी नियमित दिनचर्या शुरू की। पायल ने कहा कि उनका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं, बढ़ते विवादों के बीच अरमान मलिक ने कहा कि वह अंदर से टूट गए थे और उनका परिवार पंजाब छोड़ने की तैयारी कर रहा था। नोटिस 11 अगस्त को भेजा गया था। बाकी सारी स्थिति अदालत में साफ हो जाएगी। पटियाला कोर्ट में लगी दो याचिका देवताओं का मजाक व गलत पहनावा पटियाला के एडवोकेट दविंदर मलिक ने उन पर चार आरोप लगाए हैं। पहला, उनका कहना है कि इस तरह का वेश धारण कर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया गया। उन्होंने छोटे कपड़े पहने थे। चार शादियां का एविडेंस दिया एडवोकेट ने कहा कि दूसरा, यूट्यूब पर मौजूदा रिकॉर्ड के अनुसार, अरमान मलिक की दो नहीं बल्कि चार शादियां हैं। तीसरा आरोप, उसने 17 साल की एक लड़की से शादी की है, जिसके संबंध में एक वीडियो भी उनके पास है। उसे अब छोड़ दिया है। चौथा आरोप, लक्षदीप कौर नाम की एक महिला है, जिसके बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह उनकी पत्नी है या उनके साथ लिव-इन में रह रही हैं। हमारी तरफ से इस संबंधी रिकॉर्ड अदालत को दिया गया है। हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति केवल एक विवाह कर सकता है। 22 पेजों की याचिका के प्रत्येक पेज पर पांच सवाल हैं। जिसका जवाब अरमान का परिवार कोर्ट में आकर देगा। लड़की बोली- मेरी शादी नहीं हुई लक्षदीप कौर ने मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि उसकी अरमान मलिक से कोई शादी नहीं हुई है। वह मेकअप आर्टिस्ट है। साथ ही उनके बच्चों के ब्लॉग बनाती है। चौथी शादी वाला एक वीडियो बनाया था। यह मात्र प्रैंक था। जिसका जवाब वह अरमान मलिक व उसका परिवार कई बार अपने ब्लॉग में दे चुका है। उसे वैसे ही इस केस में जोड़ा जा रहा है। मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता है। दो शादियों को लेकर कोई शिकायत कर सकता है अभी तक विवाद पर अरमान मलिक ने कुछ नहीं बोला है। लेकिन पायल मलिक ने इसी मुद्दे पर एक वीडियो और पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह और अरमान एक नामी वकील से शादियों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। अरमान ने वकील को कहा कि वह हिंदू समाज से आते हैं। उन्होंने पहले पायल से शादी की, और पायल की सहमति से कृतिका से विवाह कर लिया। “क्या इस मुद्दे पर मेरे खिलाफ पूरे हिंदुस्तान में कोई भी शिकायत कर सकता है, या सिर्फ पायल ही शिकायत कर सकती है?” इस पर वकील ने जवाब दिया कि इस मामले में केवल उनकी पत्नी पायल ही उनके खिलाफ द्विविवाह (बिगैमी) का मामला दर्ज कर सकती है, अन्य कोई व्यक्ति शिकायत नहीं कर सकता। हालांकि वकील ने यह भी कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार, एक हिंदू व्यक्ति एक समय में केवल एक ही शादी कर सकता है। यह गैरकानूनी तब भी बनता है, जब पत्नी को इस पर आपत्ति हो। यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद… बिग बॉस में दिए बयान पर ट्रोल हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने 21 जून 2024 को शुरू हुए ‘बिग बॉस OTT 3’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ एंट्री की। तीनों ने दावा किया कि वे एक ही छत के नीचे प्यार और तालमेल के साथ रहते हैं। हालांकि, उनकी एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर उन पर बहूविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बिग बॉस कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मारा
7 जुलाई 2024 को ‘बिग बॉस OTT 3’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अरमान मलिक ने कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पायल ने दावा किया कि विशाल ने उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अरमान ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद दर्शकों ने अरमान के व्यवहार पर सवाल उठाए। बच्चों की केयरटेकर से तीसरी शादी की अफवाह
अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैली कि अरमान मलिक ने अपनी बच्चों की केयरटेकर लक्ष से तीसरी शादी कर ली है। यह विवाद तब उभरा जब लक्ष ने अपने हाथों पर मेहंदी से “संदीप” (अरमान का असली नाम) लिखा हुआ एक वीडियो साझा किया और करवा चौथ पर उनके साथ एक वीडियो बनाया। बाद में अरमान, पायल और कृतिका ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर से मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में अरमान मलिक पर हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। विवाद तब शुरू हुआ जब सौरभ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरमान के परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाला एक रोस्ट वीडियो अपलोड किया। नाराज अरमान अपने साथियों के साथ सौरभ के घर पहुंचे और वहां हंगामा और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर समझौता करवाया, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रही। पायल मलिक का मां काली वीडियो विवाद
जुलाई 2025 में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने मां काली के स्वरूप में एक वीडियो बनाया, जिसे हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म का अपमान बताया। इसके बाद पायल और अरमान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी और मोहाली के एक मंदिर में 7 दिन की सेवा की सजा स्वीकार की। अरमान ने भी शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव से फोन पर माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
यूटयूबर अरमान मलिक की दो नहीं, चार पत्नियां:मामला कोर्ट पहुंचा; युवती बोली- मैं तो इंप्लाइ हूं, वीडियो में प्रैंक किया था
3