यूट्यबर अरमान मलिक चंडीगढ़ के काली माता मंदिर पहुंचे:पूजा कर शाम की आरती में हुए शामिल, यहीं पर बेटी होने की मन्नत मांगी थी

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ में स्थित धनास के काली माता मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा के बाद अब हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक अपने दोनों पत्नियों और बच्चों को लेकर काली माता के मंदिर में पहुंचे। जहां वह करीब 45 मिनट तक रुके। अरमान मलिक ने कहा कि उनकी और पत्नी पायल की शर्त लगी थी। पायल ने कहा था कि बेटा होगा, लेकिन उन्होंने कहा था कि बेटी होगी। इसी को लेकर उन्होंने चंडीगढ़ के काली माता मंदिर में मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई और उन्हें बेटी हुई। उन्होंने कहा कि मन्नत पूरी होने के बाद वह काली माता मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। अरमान मलिक ने कहा कि वह हर शनिवार काली माता के मंदिर में माथा टेकने जाएंगे। वहीं, मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल गुप्ता ने बताया कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों के साथ आए थे और यहां उन्होंने बैठकर पूजा की। पुलिस से शिकायत हुई तो काली माता मंदिर पहुंचे बता दें कि करीब तीन महीने पहले, अरमान की पत्नी पायल ने घर में मां काली के वेश में तैयार होकर अपने ब्लॉग चैनल पर वीडियो साझा किया था। विवाद बढ़ते ही उन्होंने वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था। इसी मामले में 20 जुलाई को शिवसेना हिंद की तरफ से मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दी गई। इसके बाद 22 जुलाई को यूट्यूबर और उनकी पत्नी सीधे पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे। पायल ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह अपनी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थीं। उन्होंने वहां बर्तन तक साफ किए। सात दिन तक मंदिर की साफ- सफाई 23 जुलाई को पायल मलिक मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपनी छोटी बच्ची के लिए इस तरह तैयार हुई थी। मैं अपनी गलती के लिए सभी सनातनी लोगों से माफी मांगती हूं।” वहां मौजूद कई संस्थाओं के सदस्यों ने कहा कि हो सकता है आपने यह प्रसिद्धि पाने के लिए किया हो, ऐसे में आपकी बात पर कैसे विश्वास किया जाए? पायल ने सभी के सामने जवाब दिया और वचन दिया कि वह सात दिन मंदिर की रोजाना सफाई करेंगी। मंदिर प्रबंधक निशांत शर्मा ने कहा कि आठवें दिन आप कंजक पूजन करवाएं और हरिद्वार जाकर अपनी गलती के लिए पश्चाताप करें। हरिद्वार जाकर गऊ दान कर किया पश्चाताप सजा पूरी करने से पहले, वह उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचीं और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर माफी मांगी और पूजा-पाठ किया। वहां उन्होंने गो दान भी किया। इसके बाद मोहाली मंदिर पहुंचकर कंजक पूजन किया और फिर अपनी नियमित दिनचर्या शुरू की। पायल ने कहा कि उनका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वहीं, बढ़ते विवादों के बीच अरमान मलिक ने कहा कि वह अंदर से टूट गए थे और उनका परिवार पंजाब छोड़ने की तैयारी कर रहा था। नोटिस 11 अगस्त को भेजा गया था। बाकी सारी स्थिति अदालत में साफ हो जाएगी। अरमान मलिक ने ट्रोलर्स पर​​ निकाला गुस्सा कुछ दिनों पहले ट्रोलिंग को लेकर मलिक ने कहा कि जो यह समाजसेवी बन रहे हैं, वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि कितने दूध के धुले हैं। तुम मेरी शादी में आए थे, मेरी शादी देखी थी, खाना खाने आए थे। तुम होते कौन होते हो, भाई? 50 प्रतिशत रिश्ते ऐसे हैं जिनके बाहर अफेयर चलते हैं, पत्नियों को मारा जाता है और तलाक होते हैं। अरमान ने कहा- 17 साल की उम्र में शादी कर ली थी, और तू मेरी शादी में आया था। कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान लिंक हो सकता है, लव जिहाद का मामला है। हमारी सरकार तो पलक झपकते ही पकड़ लेती है, सामने वाला किस औकात में है, कहां से पैसे आ रहे हैं, किस नंबर से कॉल की जाती है। तुम तो अनपढ़ हो। ब्लैकमेलिंग जैसी चीजें छोड़ दो और अपने काम में ध्यान दो। भाई, एक लाइफ मिली है, जिसे निभाऊंगा और जिसके साथ रहूंगा, उसके साथ रहूंगा। छोटे कपड़ों को लेकर मलिक ने कहा कि उर्फी जावेद को बोलो, सोफिया अंसारी को बोलो, हम कौन से नंगे घूम रहे हैं। याद रहे कि सोफिया और उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन, अजीब और विवादित स्टाइल, बोल्ड आउटफिट की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। पारिवारिक विवाद अरमान मलिक की पायल मलिक और कृतिका मलिक दो पत्नियां हैं। दोनों से शादी और एक साथ रहने की वजह से वे कई बार विवादों में आए। जब कृतिका मलिक ने अरमान से शादी की थी, तब पायल मलिक ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग उनकी लाइफस्टाइल, गाडिया और महंगे गहनों को लेकर कई बार लोग उन्हें ट्रोल करते रहे हैं। लोग अक्सर उन्हें कंटेंट के लिए पारिवारिक ड्रामे करने वाला बताते हैं। बच्चों को लेकर चर्चा दोनों पत्नियों से बच्चों के जन्म पर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद और चर्चाएं हुईं। कई बार उनकी वीडियो को लेकर लोगों ने सवाल उठाए कि वह निजी जिंदगी को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करते हैं। कानूनी और शिकायतें कुछ मौकों पर उन पर महिला संगठनों और यूजर्स द्वारा शिकायतें भी दर्ज कराई गईं कि वह समाज को गुमराह कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ा कानूनी एक्शन सामने नहीं आया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment