Manish Kashyap Resigned: बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एक वीडियो जारी करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी छोड़ने के बाद वो किसी पार्टी में शामिल होंगे या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे, इस पर मनीष कश्यप ने खुलकर बात की. मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी में शामिल होना उनकी गलती थी. उन्होंने इसके लिए लोगों से माफ़ी भी मांगी है.
पीएम मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक सफल प्रधानमंत्री रहेंगे. पार्टी में न रहने के बाद भी वे बेवजह उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी रहने का मतलब है अपनी आंखों के सामने अपने ही लोगों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना. मुझे मजबूर होकर ये फैसला लेना पड़ा. मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे लगा था कि इन लोगों के साथ रहकर मैं और मजबूती से लोगों की मदद कर पाऊंगा, लेकिन मैं खुद की मदद नहीं कर सका.
उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाएंगे. जब मैं पार्टी में था, तब भी मैं इन मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाता रहा. मुझे लगा कि मैं पार्टी में रहकर इन मुद्दों पर अपनी आवाज नहीं उठा सकता. मेरे इस फ़ैसले से कुछ लोग खुश होंगे, तो कुछ लोग दुखी भी होंगे. उन्होंने लोगों से उनकी राय भी मांगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या फिर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए.